अभाविप ने लगाया हेल्प यू काउंटर।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दाउदनगर कॉलेज परिसर में छात्र छात्राओं के लिए मे आई हेल्प यू काउंटर लगाया गया ।बताया गया कि इंटरमीडिएट एवं बी.ए. के छात्र छात्राओं के रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए यह काउंटर लगाया गया है ।सन्नी राज और अविनाश तिवारी ने कहा कि यह काउंटर छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी है ,क्योंकि फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को देखते हुए कलम, व्हाइटनर, पिन समेत अन्य सुविधाएं अभाविप द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। ये सुविधाएं कॉलेज प्रबंधन द्वारा नहीं उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसके कारण छात्र छात्राओं को परेशानी उत्पन्न होती है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर कॉलेज इकाई के नगर सह मंत्री पिंटू कुमार आर्य के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल दाउदनगर कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात करने पहुंचा,लेकिन उनसे मुलाकात नहीं होने पर उनसे दूरभाष पर बात की।इन नेताओं ने छात्राओं का नामांकन शुल्क लेने पर आपत्ति जतायी।श्री आर्या ने बताया गया कि प्राचार्य द्वारा कहा गया कि कुछ खाली पड़े शिक्षक के पद पर प्राइवेट शिक्षकों को रखकर पैसा देना पड़ता है। श्री आर्य ने बताया कि प्राचार्य द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस समय लगने वाले पैसे को परीक्षा फॉर्म भरते समय कम कर दिया जाएगा।वहीं बताया गया कि दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के मुख्य द्वार पर जलजमाव व्याप्त है ,जिससे छात्र-छात्राओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।शनिवार को भी बारिश के बाद पूरे कॉलेज परिसर में जलजमाव व्याप्त हो गया ।अभाविप नेताओं ने कहा कि यदि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक रवैया अपनाया जाएगा।नेताओं ने कहा कि पूर्व में भी समस्या को उठाया जा चुका है लेकिन इसके समाधान की दिशा में आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.