
पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
आज अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद दाउदनगर की इकाई ने अपने 70वे स्थापना दिवस के मौके पर सर्व प्रथम प्रभात बेला में सोन तटीय क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर परिषर में आंवला,बेल,पीपल ओर बरगद की पौधारोपण किया जिसका नेतृत्व सुमित भारती ओर रविशंकर कसेरा ने किया जबकि इस मौके पर विशेष सहयोग रोहित खत्री ने और चंदन कसेरा ने दिया जबकि रवि यादव ने कहा कि पौधा लगा कर हम यह संदेश देना चाहते है कि अगर हरेक व्यक्ति पूरे साल में एक पौधा भी लगता है और उसे बड़ा होने तक सेवा करता है तो एक पौधा सौ पुत्र के समान है क्योंकि पौधा हमे सिर्फ स्वक्ष हवा ही नही बल्कि पर्यावरण में होने वाले असामयिक बदलाव को भी समय से ला सकता है और इंसानों की दीर्घयूं,निरोग भी बना सकता है।
इस मौके पर दाउदनगर इकाई के एसएफडी प्रमुख बबलू जय प्रशांत ने आज लगाए गए पौधे को बड़ा करने के लिए प्रण किया और कहा कि इसे ससमय देख रेख करते रहेंगे।
इस मौके पर दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित कोषाध्यक्ष पद से बिजेता धीरज कसेरा काँसिल मेम्बर से विजेता आकाश कुमार,हिमांशु कुमार,सचिन,लालबाबू,सौरभ आदि उपस्थित रहे