
सिन्हा काँलेज औरंगाबाद के बि फार्मा के छात्र/ छात्रओ के द्रारा कोर्स काफी विलंब हो जाने के बाद भी बि फार्मा के कोर्स अभी तक पुरा नही किया गया 4 साल के कोर्स है 6 साल हो जाने के बाद भी कोर्स पुरा नही होना छात्रो मे आक्रोश है छात्र राजद के दाऊदनगर ओबरा प्रभारी सूनील कुमार ने कहा दाऊदनगर एंव ओबरा के छात्र राजद के शिष्ठमंडल ने अनशन कर रहे बि फर्मा छात्रो से मुलकात की उन लोगो का माँग जायज बताते हुए छात्र राजद प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि अधिकतर छात्र लोन लेकर इस कोर्स को पुरा कर रहे है सत्र विलंब हो जाने से इन जैसे छात्रो पर एक मानसिक तनाव से गुजर रहे काँलेज प्रशासन अगर अपनी अडीयल रवैय्ये से बाज नही आई तो काफी गंभीर परीणाम आने वाले दिन.मे देखना पड सकता हैं क्योकी दिन से अनशन कर रहे छात्रो को कोई शुद्धी तक लेने तक नही आया सुनील कुमार ने कहा कि काँलेज के चुनाव वक्त छात्रो के साथ रहने की बात करते हैं लेकिन जितने के बाद छात्रो.को समस्या के भंवर मे ही छोड देते है
अनशन कर रहे दो छात्रो की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन लोगों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया उन छात्रो से भी मुलकात जाकर किया