आज मंगलवार की सुबह दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर द्वारा एक बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया। उन्होंने बताया कि सिपहां के पास से एक बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया है जिसके पास चालान नहीं था। अनुमंडल प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बालू निकासी पर कड़ी नजर है। ट्रैक्टर को जप्त करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु के लिए दाउदनगर थाना भेज दिया गया है।एसडीओ ने बताया कि जुलाई से सितंबर महीने तक बालू घाटों से बालू निकासी पर पूरी तरह रोक है। इस दौरान अधिकृत एजेंसी द्वारा स्टॉक किए गए बालू से ही बालू की खरीदारी की जा सकती है,जिसका भी चालान जरुरी है। बालू घाटों से बालू की निकासी पर पूरी तरह रोक है।अनुमंडल प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और वे स्वयं प्रतिदिन निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी उन्होंने बालू घाटों पर जाकर निरीक्षण किया था और सभी बालू घाटों को बंद पाया गया है।