
नाहु बिगघा गाँव के निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र बृजेश कुमार मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को वह अपने घर से साइकिल का पंचर बनवाने के लिए निकला था। पर वह अपने घर पर वापस लौटकर नहीं आया। पिता लक्ष्मण सिंह 6 बजते ही अपने पुत्र को खोजने लगे पर पुत्र नहीं मिल पाया तो रात भर किसी तरह से गुज़ारे। जैसे ही सुबह हुआ तो खोजने लगे पर कोई पता नहीं चला। लापता युवक के पास मोबाइल भी था पर कॉल लगाने से मोबाइल बंद बता रहा था। शमशेर नगर से लेकर अगनुर लख तक छानबीन किया गया तो अगनुर लख के पास बृजेश कुमार का शव नहर में गिरा हुआ मिला। मृतक के पिता के अनुसार ओ शाम 4:00 बजे घर से साईकिल और मोबाइल साथ में लेकर शमशेर नगर बाजार में टायर बनवाने गया था।

ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और थाना पर जानकारी दिया गया। उसके बाद थाना की टीम पहुंच कर शव को जप्त कर औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता का कहना है कि मेरे पुत्र को किसी ने मार कर नहर में डाल दिया है। उसके मुंह पर मारकर दांत तोड़ दिया गया है और उसके गला दबा दिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि मेरा पुत्र पानी में गिरकर नहीं डूब सकता है क्योंकि वाह नहर में तैरता है दोस्तों के साथ कई बार नहर में नहाने जाता था।
ग्रामीणों का कहना है कि शमशेर नगर पुल के पास दो घटना हो चुका है पर प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यह भी कहा कि उस क्षेत्र में कभी भी पेट्रोलिंग गाड़ी नहीं आता है जैसे ही शाम 5 बजे है तो डर लगने लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि बृजेश कुमार बहुत ही सीधा साधा लड़का था वह ज्ञान गंगा इंटर स्कूल में 3 साल तक पढ़ाई किया पर किसी से के साथ लगाओ नहीं रखता था।
आखिर कहां गया साइकिल और मोबाइल?
युवा राजद दाऊद नगर टीम मृतक के परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट करते हुए सहयोग देने की बात कही है। पोस्टमार्टम का रिपोर्ट का अब इंतेज़ार है। युवा राजद की टीम एक बैठक कर आंदोलन की तैयारी करेगी क्योंकि क्षेत्र में ऐसा 3 से 4 घटनाएं हो चुकी है।लोग अनुमंडल पुलिस अधिकारी जाकर बात जिस पर कुछ दिनों का समय माँगा गया है।
युवा राजद प्रवक्ता नवलेश यादव ने कहा कि मृतक के पास में मोबाइल भी था कॉल डिटेल्स निकालने पर दोषियों की गिरफ़्तारी हो सकती है क्योंकि उनके पिता ने यह भी बताया की वह अपने दीदी के यहां से लौटते समय फोन आ रहा था वह घर आया और साइकिल उठाया शमशेर नगर के लिए चल पड़ा। इस बीच मृतक के परिजनों ने युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष बसंत बादल, प्रवक्ता नवलेश यादव, राजद के प्रदेश महासचिव अरविंद यादव, राजद नेता नागेंद्र यादव, युवा राजद के उपाध्यक्ष सुभाष यादव राहुल, अमित कुमार यादव, छात्र राजेश के प्रभारी सुनील कुमार आलोक कुमार रवि कुमार उर्फ सुडू उपस्थित रहे।