दाउदनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्ति घायल हो गए ।तीनों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया गया.।पीएचसीसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दाउदनगर थाना क्षेत्र के कनाप गांव में शनिवार को मारपीट की घटना में कनाप गांव निवासी लवकुश शर्मा और मीना कुंअर घायल होगये। दोनों का उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वहीं रविवार को दाउदनगर शहर के पचकठवा मुहल्ले में ठाकुर बिगहा निवासी 17 वर्षीय युवक मनु महाराज के साथ मारपीट की घटना घटी है।बताया जाता है कि इस युवक के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट किया गया ।