दाउदनगर थाना क्षेत्र के नान्हु बिगहा निवासी 16 वर्षीय युवक ब्रजेश कुमार उर्फ बड़कू की नहर में डूबने से हुई मौत का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अपने घर से साइकिल का पंचर बनवाने के लिए निकला था।नहर के रास्ते जाते समय उसकी नहर में गिरने से डूबकर मौत हो गयी।काफी खोजबीन के बाद उसका शव रविवार की दोपहर अरवल जिले के आगानूर लख के पास बरामद किया गया। घटना की सूचना दाउद नगर पुलिस को दे दी गई है।दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की तहकीकात की।