एनएच-139 पर एक और दुर्घटना, इस बार माँ और बच्चे की मौत

दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य सड़क एनएच-139 पर जिनोरिया के पास आज भयावह दुर्घटना हुई। घटना स्थल पर दो लोगों की मौत से पूरा इलाक़ा दहल गया। जानकारी के मुताबिक़ एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसपर बाइक चालक को मिलाकर तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में 21 वर्षीय महिला अनिता के साथ साथ उसके बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अनिता ओबरा थाना के अंतर्गत तारा गाँव की रहने वाली थी। ओ अपने पति के साथ जिनोरिया इलाज कराने के लिए आई थी। जिनोरिया में जब अपने बाइक पर बैठ रही थी तभी दाउदनगर की तरफ से आ रहा डंफर ने पीछे से बाइक की डिक्की में टक्कर मार दिया। जिससे महिला अपने बच्चे समेत सड़क पर गिर पड़ी। जबतक महिला उठ पाती इसी दरमियान डंफर दोनों को कुचलते हुए आगे निकल गया। जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। पति अनिल कुमार को भी हल्की चोट आई है। ये मंज़र देख कर ग्रामीण सड़क पर उतर आए औरसड़क को जाम कर दिया। दाउदनगर थाना को सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अभय सिंह, ब्रजेश कुमार, भगवान प्रसाद अपने दल बल के साथ पहुंचे। ख़बर लिखे जाने तक यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि सीओ तारा प्रकाश को वहाँ पहुँच कर परिजनों को चार चार लाख का चेक देना पड़ा तब जाकर कहीं सड़क जाम हटा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.