
पिंटू आर्या की रिपोर्ट:
राजकीय कादरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यक उगेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुरुणा कुमारी वर्मा का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं के अलावे कई स्कूल के सम्मानित प्रधानाध्यक भी शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री उगेंद्र कुमार सिंह ने सेवा नृवत हो रही करुणा कुमारी वर्मा को सॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने सम्बोधन में कहा कि सन 1983 से इस विधायलय में कार्यरत है और यही से ये सेवा नर्वित हो रही है। इस बीच स्कूल के कई उतार-चढ़ाव को देखते हुए और सामना करते हुए इस पड़ाव में आ गई हैं। आगे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि जैसा इनका नाम है उसी तरह यह करुणा की सागर भी हैं। यह अपने पूरे कार्यकाल में शिक्षा जगत को बढ़ाव दी है। इस मौके पर रवींद्रनाथ टैगोर, शिवपूजन कुमार, सत्येंद्र कुमार, अनुज पांडेय, उज्ज्वल कुमार, किशोरी चौधरी, धर्मेंद्र कुमार चौधरी खुर्शीद आलम आदि उपस्थित रहे।