दाउदनगर शहर के नहर रोड में चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है ।घायल युवक संदीप कुमार का उपचार स्थानीय पीएचसी में किया गया।घायल युवक शहर के वार्ड संख्या आठ स्थित नालबंद टोली निवासी मुहल्ले का निवासी बताया जाता है।घटना के संबंध में घायल युवक के बयान पर एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।घटना शुक्रवार की शाम की बताई जाती है।