समीर की कामयाबी पर शमशेरनगर में ख़ुशियों का माहौल

बिहार के मैट्रिक बोर्ड में छठा स्थान प्राप्त करने वाले समीर कुमार को सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के लिए स्वामी विवेकानंद क्विज क्लब शमशेरनगर में एक समारोह का आयोजन किया। जिसमें औरंगाबाद जिला टॉपर अमन कुमार के दादा श्री करूँ शर्मा द्वारा समीर कुमार को सम्मानित किया गया। इस क्लब के सभी सदस्य आपस में मिठाई खिला कर खुशियां बांटी। शमशेर नगर ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री राम प्रकाश ने कहा कि समीर को किसी प्रकार की जरूरत पड़े हम उसके लिए तैयार हैं।

इस मौके पर क्यूज क्लब के डाइरेक्टर दीपक कुमार , कुमार स्कंद , केशव कुमार , रवि रंजन कुमार , धीरज कुमार , धीरेन्द्र कुमार , शिव प्रकाश , शल्लहुड्डिन खान , महेश कुमार ओम प्रकाश , सोनू कुमार , पिंटू कुमार , विकाश कुमार , गणेश कुमार उपस्थित थे।

One comment on “समीर की कामयाबी पर शमशेरनगर में ख़ुशियों का माहौल
  1. Arjun says:

    6th position district me hai ya state me ye bataya hi nhi.
    Bad journalism

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.