
ओबरा थाना क्षेत्र के उब भट्टी गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।जिसमें से एक कि पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार दाउदनगर प्रखंड के करमा कला निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र रवि रंजन कुमार और उसी गांव का सोनू कुमार बाइक से औरंगाबाद की ओर जा रहे थे।ओबरा थाना क्षेत्र के उब भट्टी गांव के पास सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गये।गंभीर रुप से घायल हालत में पटना ले जाते समय रास्ते ही रवि रंजन कुमार की मौत हो गई । वहीं घायल सोनू का इलाज ओबरा पीएचसी में चल रहा है।
मृतक के परिजन शव को लेकर घर आ गए ,सूचना मिलने पर जब ओबरा थानाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह अपने दल बल के साथ पोस्टमॉर्टम हेतु शव के लेने आये तो ग्रामीणों ने शव को ले जाने नही दिया।
मुआवजा की मांग को लेकर करमा मोड़ के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया मृतक रविरंजन के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। एन एच 139 मुख्य पथ पर जाम लगने से गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई।सीओ तारा प्रकाश पहुंच कर परिजनो को चार लाख का चेक दिया तब जाम हटा।