
रविवार के दोपहर एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर तिवारी मोहल्ला के पास ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया,जबकि ऑटो पर सवार अन्य यात्री बाल बाल बच गये। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आयी हैं। जबकि घबड़ायाऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग निकला।
मिली जानकारी के अनुसार,ऑटो पर सात लोग सवार थे।ऑटो अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के पास से दाउदनगर आ रही थी।जैसे ही ऑटो तिवारी मुहल्ला के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट से टकरा गया और टकराने के बाद ऑटो पलट गया जिससे उस पर सवार दाउदनगर प्रखंड के जमुआवां ब्रम्हस्थान के पास निवासी मनोज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया ।जबकि अन्य यात्री बाल बाल बच गये।घायल व्यक्ति का उपचार निजी चिकित्सालय में करने के बाद बेहतर उपचार हेतु बाहर रेफर कर दिया गया।