रविवार की सुबह अचानक एक 15 वर्षीय युवती दाउदनगर थाना पहुंची जो बुरी तरह से दर्द से छटपटा रही थी। जिसे पुलिस ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है। पीएचसी सूत्रों ने बताया कि वह दर्द से बुरी तरह छटपटा रही थी और गर्भवती दिख रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी निजी नर्सिंग होम में उसका गर्भपात करने का प्रयास किया गया हो, जो किसी कारणवश असफल हो गया उसके बाद उसे छोड़ दिया गया हो ।युवती की हालत इतनी खराब थी कि पीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीधे उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह दर्द से बुरी तरह छटपटा रही थी और बार बार अपने घर पहुंचाने के लिए कह रही थी ।उसके साथ किसी के नहीं रहने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से एक महिला कर्मी के साथ उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया ।युवती ने पीएससी के रजिस्टर में अपना पता उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला स्थित रेणुकुट लिखवाया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर युवती दाउदनगर पहुंची कैसे थी और दरअसल उसके साथ हुआ क्या था।