भटका हुआ ये युवक कुछ भी बोलने में असमर्थ

देवदत्तपुर के निवासी गोपेंद्र सिंह गौतम ने जानकारी दी है कि 19 जून से एक अर्ध विक्षिप्त 16 वर्षीय लड़का साइकिल के साथ गांव देवदत्तपुर पोस्ट एकौनी थाना दाऊदनगर जिला औरंगाबाद में रास्ता भटक कर चला आया है। उस युवक के दाहिने हाथ पर गोदना से राम भजरु राव बड़का गांव टोला मिश्रवलिया लिखा हुआ है। युवक कुछ भी बताने में असमर्थ है और सिर्फ़ इशारों-इशारों में कुछ बात करता है जो लोगों को समझ में नहीं आ रहा है।

फ़िलहाल युवक देवदत्तपुर में रामकुमार पासवान के यहां ठहरा हुआ है। शिक्षक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों से अपील किया है कि अगर किन्ही को इस लड़के के बारे में कोई जानकारी हो तो उनके माता-पिता का पता लगाकर इसे उनके परिजनों के पास पहुंचाने का कष्ट करें।

अगर किन्ही को इसके बारे में पता चले तो इन फोन नंबरों पर संपर्क करने का कष्ट करें गौतम 950734433, रामकुमार 9546 890215, 7654393150

युवक इशारों से कहता है कि हमें बैंक से पैसा भी मिलता है बार-बार अंगूठा लगाने का इशारा करता है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.