स्क्रीनिंग के लिए हुआ फ़िल्म मास्टर साहब का चयन

कला के क्षेत्र में दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र एवं औरंगाबाद जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ लगी है।औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के ओबरा निवासी फिल्म निर्माता सामाजिक कार्यकर्ता कुमार संजय गुप्ता द्वारा निर्मित, इसी प्रखंड के बिशनपुरा निवासी एवं लगातार कई वर्षों से मुंबई में छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार अभिनेता राव रणविजय सिंह द्वारा अभिनीत एवं प्रख्यात निर्देशक अनिल गजराज द्वारा निर्देशित श्रीमती देवमुनी देवी फिल्म के बैनर तले बनी शैक्षणिक फिल्म मास्टर साहब का चयन वाराणसी में आयोजित निहाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल बीएचयू की ज्यूरी ने स्क्रीनींग के लिए किया है। अभिनेता राव रणविजय सिंह ने बताया कि इस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल से जुड़े सदस्यो ने चयनित फिल्मों की लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि फेस्टिवल में देश विदेश से बहुत सारे फिल्मों की इंट्री हुई थी।जिसमें ज्यूरी टीम ने 29 फिल्मों का सेलेक्शन किया है ।चयनित फिल्मों को 22,23व 24 को बीएचयू ओडिटोरियम में स्क्रीनिंग किया जाएगा और चयनित बेस्ट फिल्मों को सम्मानित भी किया जाएगा। मास्टर साहब फ़िल्म 23 जून को स्क्रिनिग किया जाएगा।शैक्षणिक फिल्म मास्टर साहब का निर्माण शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया है। राव रणविजय सिंह ने बताया कि मास्टर साहब फिल्म एक शिक्षक के संघर्ष की कहानी है। इस फिल्म में गुरु व शिष्य के संबंध को दर्शाया गया है।यह फिल्म कई सवाल भी छोड़ता है ।आखिर क्या कारण है कि हर मां बाप का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर डॉक्टर या इंजीनियर बने ।आखिर एक अच्छा शिक्षक क्यों नहीं बनाना चाहते ,जबकि शिक्षक बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं ।बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं। इस फिल्म का फिल्म फेस्टिबल में स्क्रीनिंग के लिए चयन होना गर्व की बात है। फिल्म में श्री राव के अलावा स्थानीय कलाकार ईशानी गुप्ता, संतोषअमन, विकास कुमार, संजय तेजस्वी, पिंकी गुप्ता, विनोद कुमार,द्वारिका प्रसाद ,ब्रजकिशोर मंडल आदि ने भी अभिनय किया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.