
आज दाउदनगर बारुण पथ पर चौरम नहर पुल के पास तेज रफ्तार से जा रही बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। गंभीर घायल डेढ़ दर्जन यात्रियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।जिसमें से स्थानीय पीएचसी के चिकित्सकों ने तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दर्जन से भी अधिक घायलों ने अपना अपना इलाज निजी चिकित्सालयों में कराया।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर बारुण से दाउदनगर यात्री बस आ रही थी।चौरम पुल के पास पहुंचते ही यात्री बस अचानक असंतुलित होकर पलट गई। सुरक्षित बचे यात्रियों का कहना है कि बस चालक बहुत ही तेज गति से बस चला रहा था और चौरम पुल के पास अंछा रोड की ओर इतनी तेज गति से बस को मोड़ा और अचानक ब्रेक लिया कि बस अचानक असंतुलित होकर के पलट गयी। बस पर सवार 12 वर्षीय एहसान आलम की मौत घटनास्थल पर ही बस के अंदर ही हो गई।मृतक झारखंड के जपला का निवासी बताया जाता है।जबकि करीब दो दर्जन से भी अधिक यात्रियों के घायल होने के बाद बताई जा रही है ।
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं प्रभारी सीओ तारा प्रकाश ने उन्हें समझा बुझा कर जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।