
नगर परिषद दाउद नगर द्वारा मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 में कचरा डिब्बे का आज वितरण पार्षद मो.सुहैल अंसारी द्वारा किया गया। इस दौरान दो प्रकार के कचरा डिब्बा एक गीला व एक सूखा के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि अब घरों में गीला व सूखा कचरा अलग अलग एकत्र किए जाएंगे ।सभी वार्डों के घरों में इसका वितरण किया जाएगा वार्ड पार्षद मोहम्मद सोहेल अंसारी ने सभी वार्डों के नागरिकों को अपील किया है कि गीला कचरा हरा डब्बा में जैसे खाने का बचा, सब्जी के टुकड़े, बासी गीला कचरे डाला जाए। सूखे डिब्बे में प्लास्टिक, झाड़ू का कचरा, कांच के टुकड़े डालने के लिए कहा गया। उसके बाद इसके कचरे को डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाला रिक्शा आएगा और वह ले जाएगा ।