ईद के मौक़े पर भी छाया रहा मातम, लापता युवक का परिवार सदमे में

गत माह से ग़ायब हुए युवक शराफ़त क़ुरैशी उर्फ़ बाले के बारे में अबतक कोई सुराग़ नहीं मिल पाया है। गुमशुदगी का ये आलम कि उसकी माँ का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। हर किसी से गुहार लगाती फिर रही कि कोई मेरे लाडले को ढूँढ निकालो। ख़ुशी के पर्व ईद पर भी उसके घर मातम का माहौल बना रहा। शहर के गोला मुहल्ला वार्ड संख्या 14 निवासी 25 वर्षीय शराफत कुरैशी करीब एक महीना तीन दिन से लापता है। उसके परिजन उसके इंतजार में दौड़-धूप करते करते थक चुके हैं।

शनिवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद सोनी देवी के प्रतिनिधि शंभू कुमार एवं उप मुख्य पार्षद पुष्पा कुमारी के प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह उसके घर पहुंचे। लापता युवक की माँ अकबरी खातून ने दोनों से मदद की गुहार लगाई।अकबरी खातून द्वारा इन्हें बताया गया कि उनका बेटा 13 मई 2018 से गायब है। वह घर से बोल कर निकला था कि रफीगंज दोस्त के यहां जा रहा है। लेकिन वहाँ से लौटा नहीं पाया। उसकी मोबाइल फोने भी उसी दिन से बंद आ रही है। वापस नहीं लौटने पर उसके परिजन रफ़ीगंज जाकर भी पता लगाया पर कोई लाभ नहीं हुआ। 27 मई को दाउदनगर थाना को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद 14 जून को पुलिस अधीक्षक के यहां भी गई थी। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द किया जाए। लापता युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन निकाल कर सच्चाई का पता लगाया जा सकता है ।श्री सिंह ने जांच कर उचित कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से करते हुए कहा कि इस संबंध में वे भी स्वयं वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों से मिलेंगे।

क्या है पूरा मामला:

लापता युवक के एक रिश्तेदार ने जानकारी दी कि घटना से कुछ दिन पहले उस युवक की कहा-सुनी उसी मोहल्ले के एक शख़्स से हुईथी। जिस बात पर उसे अपहरण और जान से मरने की धमकी दी गई थी। लापता युवक मुम्बई में रहता है और वहीं पर काम करता है। थाना को दिए सूचना में युवक की माँ अकबरी खातून द्वारा बताया गया कि उन्हें शक है कि उनके बेटे का अपहरण किया गया है। साथ ही उसके परिजनों में से एक का कहना है कि गायब होने वाली तारीख़ को शराफ़त के नम्बर पर किसी “आज़ाद” नाम से फ़ोन आया था जिसके बाद ही ओ जल्दबाज़ी में घर से यह कहते हुए निकला कि ओ रफ़ीगंज दोस्त की शादी में जा रहा है। लिखित शिकायत में शक के आधार पर उसी मोहल्ले के दो लोगों का नाम दिया गया है साथ ही युवक के दोनों मोबाइल नम्बर की भी जानकारी दी गई है ताकी उसे ट्रेस कर जानकारी इकठ्ठा की जाए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.