
आज पुरानाशहर स्थित जोड़ा मंदिर पर श्रीराधा कृष्ण ठाकुर बाड़ी सेवा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष सह पुजारी राधा मोहन मिश्र ने बुलाई ।जिसकी अध्यक्षता ओबरा विधान सभा के विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।तथा संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने की।बैठक उपस्थित तमाम प्रबुद्ध नागरिक ने अपना अपना विचार रखा।सभी का विचार एक समान आया सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 2007 से चल रही कमिटी के निर्णय सर्वमान्य होगा।अलग से कोई कमिटी का निर्माण या गठन नही होगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक ने कहा कि किसी भी भक्त को अगर किसी तरह का सौंदर्यीकरण करना है तो कमिटी के माध्यम से ही एवं पुजारी के देख रेख में सम्पन्न कराएं।चुकी यह मंदिर व मंदिर परिषर का देख रेख व मालिकाना हक सरकारी खतियान के अनुसार श्री राधामोहन मिश्र का सेवायत प्राप्त है।सेवायत का मतलब देख रेख करना उनका जिम्मेवारी बनता है।विधायक ने कहा आज से इस मंदिर में कोई विवाद नही है।अगर कोई विवाद करेंगे तो उनपर कानूनी करवाई की जाएगी।उन्होंने कहा मंदिर परिषर में किसी भी तरह का फंक्शन किसी भी तरह का बैठक बिना पुजारी के अनुमति के नही होगा। विधायक अपने अध्यक्षीय व समापन भाषण में कहा व निर्देशित किया कमिटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी अगर चाहें तो अपने सुविधा अनुसार सदस्य बढ़ा सकते हैं।इस बैठक में समाज सेवी चिंटू मिश्रा ,वार्ड पार्षद बसंत कुमार,राजेन्द्र मेहता शिक्षक,अधिवक्ता ललन सिंह,शिव प्रसाद गुप्ता,राव मनीष यादव,प्रह्लाद प्रसाद,गोविंद प्रसाद,पंकज यादव,मुरारी शर्मा, ब्रजेश पाठक,सुनील दुबे,सेवा निर्वित शिक्षक किशोरी मोहन मिश्र,रामजी सोनी,मनीष तिवारी,विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ अध्यक्ष अविनास तिवारी,सोनू तिवारी,रामलखन यादव,संदीप मिश्र,सोहराई मेहता,संजय कुमार,विवेकानंद मिश्र,लालू प्रसाद,चंचल कुमार,पिंटू कुमार,सुजीत कुमार,मुकेश कुमार,सीकू राय, दीपक कुमार,राजू कुमार,संभुनाथ शर्मा,बैजनाथ मेहता,शशिकांत तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।