
ग्राम पत्थरकट्टी में क्रिकेट मैच का फाइनल कर्मा और बिसंभर बिगहा के बीच मे खेला गया। जिसका उद्धघाटन युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार और बेलवां पंचायत के मुखिया बिनोद साव ने किया। इस मैच में कर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवरों में 167 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिसंभर बीघा की टिम मात्र 46 रन पे आल आउट हो गयी। इस प्रकार कर्मा ने फाइनल मैच 121 रन से जीत लिया।
इस मैच का आयोजन ब्रजकिशोर यादव, युवा राजद के पंचायत अध्यछ धर्मेंद्र यादव, छात्र प्रभारी सुनील कुमार ने किया। पुरुस्कार वितरण कर्मा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव अरुण कुमार मुखिया बिनोद साव ने किया।मौके पे सुजीत यादव अंजीत ओमजय यादव अशोक यादव और ढेर सारे ग्रामीण उपस्थित थे।