उल्लास के साथ मना ईद का पर्व,सभी ने एक दूसरे को गले मिल दी ईद का मुबारकवाद

हर्ष के वातावरण में शनिवार को शांति व सौहार्द के बीच ईद का पर्व संपन्न हुआ। सुबह से ही मुस्लिम भाइयों में इसकी विशेष तैयारी थी। इस दौरान ईद की नमाज पढ़ने के लिए शहर समेत दूर दराज के मुस्लिम भाई नजदीकी मस्जिदों में बेहतर साफ-सफाई का प्रबंध किए थे। पुराना शहर स्थित ईदगाह में मुख्य रूप से ईद की नमाज अदा की गई। इसके साथ ही विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित की गई थी। नमाज पढ़ने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
शहर के सभी मस्जिदों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की और इसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी।पुराना शहर स्थित ईदगाह पर ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा नमाज शुरु होने के पहले से ही मौजूद थे।ईद की नमाज खत्म होने के बाद उन्होंने लोगों के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। दिन भर बधाईयों का सिलसिला चलता रहा ।दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री एवं काराकाट के सांसद उपेंद्र कुशवाहा ,भाकपा माले नेता एवं पूर्व विधायक राजाराम सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद शर्मा आदि ने भी घूम-घूमकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।एसटीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे। शहर की सड़कों पर ईद को लेकर भीड़ लगी रही। ईदगाह के सामने मेला लगा रहा। खासकर बच्चे यहां आइसक्रीम, गोलगप्पा, चाट आदि खरीदते हुए खुश अपनी खुशी मना रहे थे। वहीं बड़े एक-दूसरे से गले मिलते हुए दावतें भी दे रहे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.