एनएच 139 पर कल शाम पिकप से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की मौत

शुक्रवार की देर शाम एक पिकअप के चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई। घटना एन एच 139 स्थित दाउदनगर  पटना मुख्य पथ की है। जहां पर तेज व अनियंत्रित गति से जा रही  पिकअप वाहन से कुचलकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई ।मृतकों में दाउदनगर के भखरुआं- औरंगाबाद रोड स्थित एक जांच घर के संचालक दाउदनगर थाना क्षेत्र के कुर्बान बिगहा निवासी (वर्तमान पता- मौलाबाग न्यू एरिया)निवासी सुनील सिंह एवं एक चिकित्सक के कंपाउंडर ओबरा प्रखंड के एकौना निवासी सियाराम सिंह शामिल हैं।बताया जाता है कि दोनों बाइक से अरवल से दाउदनगर आ रहे थे।सिपहां मोड़ से थोड़ा आगे दाउदनगर की ओर से तेज गति एवं अनियंत्रित गति से जा रही पिकअप वाहन ने इन्हें कुचल डाला।सुनील सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि सियाराम सिंह की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई।पिक अप चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल हो गया।दुर्घटना में दो लोगों की मौत की खबर जैसे ही आसपास के लोगों ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण एवं दोनों मृतकों के शुभचिंतक घटनास्थल पर पहुंच गए।

ग्रामीणों ने पर्याप्त मुआवजा देने एवं मृतकों के परिजनों को नौकरी देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया।करीब दो घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम रहा।ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ,एसडीपीओ संजय कुमार, थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ,प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार, उप प्रमुख नंद शर्मा आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ ।प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन के तहत चार -चार लाख रूपय की राशि का चेक मृतकों के परिजनों को प्रदान किया गया।

One comment on “एनएच 139 पर कल शाम पिकप से दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार की मौत
  1. alok yadav says:

    bahut dukh ki baat hai

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.