
आज मंगलवार की दोपहर तरारी के नज़दीक दो ट्रक आपस में भीड़ गए। एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद सड़क पर हुए इस भीषण टक्कर में एक ट्रक के उपचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों ट्रक औरंगाबाद की तरफ़ से आ रहे थे तभी आगे जा रहे ट्रक को पीछे से आ रही ट्रक ने ज़ोरदार टक्कर मार दिया। पीछे से आ रही ट्रक में कोयला लदा हुआ था। इस टक्कर में दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। कोयला लदे ट्रक के सह चालक धीरेंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक मदनपुर थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव का निवासी बताया जाता है। ट्रक का चालक धीरज कुमार बाल बाल बच गया, जो मृतक का भाई बताया जाता है। जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक झारखंड के खेलारी से दाउदनगर स्थित एक ईंट भट्टा पर कोयला लेकर आ रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी तरह सहचालक की शव को ट्रक से निकाला गया। सूचना मिलते ही दाउदनगर थाना के ए एस आई ब्रजेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए दाउदनगर थाना लाया।जहां से आवश्यक औपचारिकता पूरी करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।