
पीएचसी के एकाउंटेंट सुनील कुमार की मौजूदगी में जिला बाल संरक्षण इकाई के कर्मी अवकाश कुमार एवं मुकेश दास ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में पालना केंद्र की स्थापना की। आज सोमवार को स्थापित इस पालना केंद्र का उद्देशय लावारिस व फेंके गए नवजात शिशुओं के संरक्षण को बढ़ावा देना है। बताया गया कि जिला बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद द्वारा जिले के आठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पालना केंद्र की स्थापना की गई है। जहां पर नवजात लावारिस बच्चों को ले जाकर रखा जा सकता है। पहुंचाने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पालना घर पहुंचने के बाद बच्चे को प्रारंभिक उपचार के बाद जिले के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में भेजा जाएगा।जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति बच्चे को गोद ले सकता है, जो उसके संपत्ति में भी हकदार बनेगा। अवकाश कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी ऐसा बच्चा मिले तो उसे जरूर पालना केंद्र तक पहुंचायें या फिर चाइल्ड लाइन की टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना दें।