
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रखण्ड अध्यक्ष मो सैफ़ुल्लाह और ग्रामीणों की माँग को समझते हुए मुखिया किरण देवी के नेतृत्व में पुलिया निर्माण का अधुरा काम को पुरा किया जा रहा है। जिसमें NSUI के पदाधिकारी मोहम्मद सैफ़ अपना kimti वक़्त दे रहे हैं। इस पुलिया से आने जाने वाली सभी गाड़ियाँ ठप हो चुकी थी और राहगीरों को भी इस पुलिया से गुज़रने में बहुत परेशानी होती थी। कई बार इससे घटना भी घट चुका था। मुखिया किरण देवी का कहना है कि अभी इस पुलिया के दोनो तरफ़ मिट्टी का भाराई किया जा रहा है । छात्र संगठन के कार्यकर्ता मिलकर और ग्रामीणों की समस्या के समाधान हेतु मुखिया प्रतिनिधि से मिलकर हरजन मोहल्ला में नालियों को अछी तरह से बनाने का अपील किया है । सैफ़ के अलावा मंसूर आलम, मो मोईंन, प्रिन्स, रामजी , प्रसोत्तम कुमार, आकाश कुमार, वजिम आलम भी इस कार्य में लगे हुए हैं।