अज्ञात वाहन के चपेट आने से एक ही घर की दो महिलाओं की मौत

सोमवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं एक ही घर की थी और आपस में बहन और गोतनी बताई जाती हैं। जब दाउदनगर गया रोड स्थित करमाही गांव के पास एक महिला का शव पड़ा मिला, लोगो की भीड़ जुटने लगी। देखने से प्रतीक हो रहा था कि किसी वाहन के चपेट में आने से मौत हुई थी।लेकिन जब पता चला कि इस महिला के साथ एक और महिला थी तब और हड़कम्प मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पूर्वी करमाही गांव निवासी उदय नारायण सिंह की पत्नी फुलवा देवी एवं जनार्दन सिंह की पत्नी केशमतिया देवी मॉर्निंग वॉक में निकली थीं।उसी दौरान तेज व अनियंत्रित गति से  जा रही अज्ञात वाहन की चपेट में दोनों आ गईं और दोनों की मौत हो गई। 55 वर्षीया केशमतिया देवी का शव गाजा बिगहा पेट्रोल पंप के पास मिला तो दूसरी मृतका  50 वर्षीय फुलवा देवी का शव घटनास्थल से लगभग 40 किलोमीटर दूर रफीगंज रेलवे स्टेशन से पूर्व रेलवे फाटक के समीप फेंका हुआ मिला।माना जा रहा है कि अज्ञात वाहन के धक्के से केशमतिया देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और फुलवा देवी का शव वाहन में ही फंस गया होगा।घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और फुलवा देवी के शव को बरामद करने एवं पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ,अनील कुमार सिंह,शौकत खां,ए एस आइ किरण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण फूलवा देवी का शव बरामदगी एवं मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे।प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद एवं सीओ तारा प्रकाश भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते दिखे।इससे पहले ग्रामीणों एवं पुलिस द्वारा फुलवा देवी के शव को खोजने का काफी प्रयास किया गया तो पचरुखिया के पास मृतका का कुछ कपड़ा और बाल पड़ा हुआ मिला। कपड़े की पहचान मृतका के परिजनों ने की। पुलिस ने सभी थाने में इतला करवा दिया।दूसरा का शव रफीगंज रेलवे क्रासिंग के पास से बरामद किया गया ।परिजनों ने उसकी पहचान फुलवा देवी के रूप में की। घटनास्थल पर ही पहुंच कर सी ओ तारा प्रकाश ने दोनों मृतका के पति को आपदा प्रबंधन के पर चार-चार लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। करीब नौ घंटे तक सड़क जाम रहा दोनों मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

One comment on “अज्ञात वाहन के चपेट आने से एक ही घर की दो महिलाओं की मौत
  1. Dipu Singhaniya says:

    Oooh….God…This…is…a..bad..news

Leave a Reply to Dipu Singhaniya Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.