कला प्रभा संगम अपने नए पड़ाव की तरफ़- एक शानदार शुरुवात

पिंटू कुमार आर्या की रिपोर्ट:

आज दिनांक 10 जून को कला प्रभा संगम Dance Upon A Dream के सफल संचालन के बाद कला प्रभा संगम संगीत महाविद्यालय का शुभारंभ किया गया। विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल के निर्देशक आनंद प्रकाश एवं कृष्णा कोचिंग एवं रैंकर्स पॉइंट के निर्देशक मदन कुमार ने दीप जलाकर किया इसका उद्घाटन किया। साथ में विद्या निकेतन के प्रशासक संदीप कुमार, मध्य विद्यालय तिलकपुरा की प्रधानाध्यापिका श्री मति प्रभा कुमारी, श्री गणेश मिष्ठान भंडार के संचालक ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता एवं जय प्रकाश एवं विशेष सहयोगी पूनम सुनील गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता,आशुतोष गप्पू, राज शाहू ने अपना बहुमूल्य समय संस्था के बच्चों को दिया और कला को बढ़ावा देने के लिए कला प्रभा संगम के सभी सदस्यों को दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पटना के डांस मास्टर ऋषि कुमार ने दूरभाष के ज़रिए पूरी टीम को बधाई दिया।

आनंद प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कला समाज और संस्कृति की परिचायक है। समाज को मूर्तरूप से कला संजीवनी बूटी का काम करती है। कला भारतीय धरोहर एवं विरासत को संजो कर रखा है। इसकी झलकियां विभिन्न क्षेत्रों में मिलती है। कला प्रभा संगम उसी का एक रूप है, जो नन्हे-नन्हे किलकारियों को दशा और दिशा देने का काम कर रही है। इनका यह प्रयास पूरे देश मे एक अलग और अमिट छाप छोड़ इतिहाश रचने का काम करेगी।

उद्घटान के समय दाऊदनगर के वरिष्ट ग़ज़ल कलाकार मोहम्मद शरफुदिन ने श्याम पिया मोहे रंग दे चुनरिया का शानदार प्रस्तुति से सबका मनमोहा और उनके साथ तबले पे ताल से ताल मिलाया कलाम जी ने। साथ ही कला प्रभा संगम के संगीत शिक्षक C.K शर्मा जी ने ऐसी लगी लगन गीत की प्रस्तुति दिया और बच्चों को लगातार हारमोनियम पर अलंकार सिखाया और फिर संगीत की बारीकियों को बताया।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक एवं संस्था के सचिव सह नृत्य मास्टर गोविन्दा राज ने बताया कि गीत संगीत एवं नृत्य के ज़रिए दाऊदनगर की पहचान एक दिन शिखर पे ले जाना उनका लक्ष्य है और साथ ही यहां के बच्चे बच्चे में कला को जगाना ही इनका मकसद है। क्योंकि कला इस संसार का सौंदर्य है। कला प्रभा संगम के संगीत शिक्षक श्री कौशल किशोर मंडल ने अपनी व्यस्तता के कारण संस्था सभी बच्चों को दूरभाष के ज़रिए शुभकामना दी एवं बहुत जल्द अपना समय संस्था को देने का वादा भी किया। संस्था के निर्माता अतुल पाण्डेय ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी बच्चों को कला क्षेत्र में बेहतर करने के लिए आशीर्वाद दिया। संस्था के अध्यक्ष अंजन सिंह, सचिव गोविन्दा राज, उपाध्यक्ष मनोज मुस्कान, कोषाध्यक्ष देव शर्मा, चंदन चौरसिया (डांस टीचर बॉयज), मधुलिका रानी (डांस टीचर गर्ल्स ), रॉकी केशरी (पैडिस्ट ), गुंजन कुमार, धीरज कुमार, कुहू कुमारी, अलाउदीन खान, शुभम, सुमन राजा, प्रकाश पवन, इमरान खान, पिंटू, पूजा मंडल, निशि कुमारी, शिवानी गुप्ता, सत्यम कुमार, कोमल, प्रिंस सैनी, सन्नी, मोनू, प्रिंस, सपना कुमारी,पेहर, शालू गुप्ता, पलक, बबली कुमारी ने उपस्थित होकर अपना अपना प्रदर्शन भी किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.