
शहफ़ैसल की रिपोर्ट:
आज दिनांक 09 जून दिन शनीवार को ग्राम पथरकटी में डे किक्रेट टुनामैंट के आयोजन की शुरूआत की गई। टूर्नामेंट का उद्धघाटन छात्र राजद दाऊदनगर/ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने किया। टूर्नामेंट का पहला मैंच जिनोरिया स्टैड बनाम उच्चकुद्धा के बीच खेला गया। छात्र राजद दाऊदनगर ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पढाई के साथ साथ विद्यार्थी के लिए खेल एक अहम हिसा है। गांव गाँव तक में किक्रेट की लोकप्रीयता बढ़ रही है।टूर्नामेंट का मैच 10 ओवरों का खेल गया। मौक़े पर रंजीत कुमार, राकेश कुमार, नितीश कुमार, निखील कुमार, चंदन यादव, मंगल गुप्ता, पंकज.कुमार, गुड्डू यादव, बिट्टू यादव इत्यादि उपस्थित रहे।