सिंदुआर पंचायत के पंचायत भवन मखरा में किसान चौपाल का हुआ आयोजन

पिंटू आर्या की रिपोर्ट:

कृषि विभाग के द्वारा आज मखरा ग्राम में किसान चौपाल के कार्यक्रम का उदघाटन बीजेपी दाउदनगर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव, सिंदुआर पंचायत के सरपंच नवल सिह, बीजेपी मण्डल महामंत्री रंजन वर्मा, सिंदुआर पंचायत उप मुखिया देवेंद्र ठाकुर, सिंदुआर पंचायत के वार्ड नं 12 का वार्ड सदस्या श्रीमति शिवान्ति देवी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।चौपाल कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्छ ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक केंद और बिहार सरकार कि योजना है कि किसानों की आमदनी को 2022 तक दुगुना करने का लक्छ रखा गया है उसी के अंतर्गत किसानों को तरह तरह कृषि यन्त्र अनुदान पर दिए जा रहे हैं और कृषि विभाग के वैज्ञानिक और कृषि समन्वयक सलाहकार पदाधिकारी गाँवों में जाकर किसानों को कृषि सम्बंधित जानकारी देने का काम कर रहे हैं।देश में पहली बार ऐसा हुआ है जो नरेंद्र मोदी की सरकार में किसी भी किसान को खाद के लिए कोई दिक्कत नहीं हो रही है। किसान अपना आमदनी को बढ़ाने के लिये केवल धान गेहूँ के खेती पर ही निर्भर नहीं रहें विभिन्न प्रकार के औषधीय पेंड़ पौधे फलदार पौधे लगा कर अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा सकता है जिसपर सरकार अनुदान दे रही है।कृषि समन्वयक संजय कुमार ने बताये की मछली पालन गाय पालन और फूल की खेती से लाभ लिया जाय साथ ही कहा कि बर्मी कम्पोस्ट से उपज को बढ़ाया जाय इस मौके पर किसान अनिल शर्मा युगल सिह मिथिलेश पांडेय दिलीप यादव कुलदीप महतो विजेंद्र शर्मा अरविन्द शर्मा संजय कुशवाहा वैगरह सैंकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.