
नगर परिषद दाउदनगर के पहले बोर्ड की गठन आज दिनांक 9 जून को की गई। सभी निर्वाचित 27 वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में बोर्ड के गठन का कार्य अनुमंडल कार्यालय के सभाघर में किया गया। सभा कक्ष में ऑब्जर्बर के रूप में उपस्थित औरंगाबाद के एडीएम राम उग्रह सिंह की उपस्थिति में डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा पहले सभी 27 नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया। इसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई।डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पहले मुख्य पार्षद पद का निर्वाचन हुआ, जिसके लिए सोनी देवी एवं सीमा देवी ने नामांकन दाखिल किया ।इस पद का गुप्त मतदान कराया गया ।मतों की गिनती की गयी तो सोनी देवी को 23 मत एवं सीमा देवी को चार मत प्राप्त हुए थे ।इस प्रकार सोनी देवी मुख्य पार्षद निर्वाचित हुईं। वहीं उप मुख्य पार्षद पद के लिए पुष्पा कुमारी एवं नंदकिशोर चौधरी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। इस पद के लिए भी गुप्त मतदान कराया गया ।मतों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया तो पुष्पा कुमारी को भी 23 मार्च और नंदकिशोर चौधरी को भी चार मत ही प्राप्त हुए थे। इस प्रकार पुष्पा कुमारी उप मुख्य पार्षद निर्वाचित घोषित की गई।दोनों का निर्वाचन होने के बाद डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी ने दोनों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा और इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद,शिक्षक रवींद्रनाथ टैगोर समेत अन्य कर्मी लगे रहे।दाउदनगर थाना की सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात दिखी महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी।मुख्य द्वार पर सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों के निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र की जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था।इस प्रकार नगर परिषद दाउदनगर के सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह एवं मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का निर्वाचन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।