
शाहफ़ैसल की रिपोर्ट:
बीते दिनों जिनोरिया बस स्टैंड से लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर छात्र राजद दाऊनगर एवं ओबरा प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में दाऊदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए चोरी की घटना को लेकर इसमें जल्द करवाई करने तथा एसआइटी गठित करने की माँग की गई है। छात्र राजद के इस शिष्टमंडल में अंकित यादव, रवी यादव, पंकज साव, डाँक्टर यादव, विकास गुप्ता, पंकज कुमार, गुडू यादव, रौशन कुमार समेत अन्य साथी उपस्थित रहे। प्रशाशन से अनुरोध किया गया कि इसपर जल्द ख़ुलासा किया जाए क्यूँकि जिनोरिया बस स्टैंड के पास के दुकानदार ऐसी वारदात से सहमे हुए से हैं।