
कल मंगलवार की देर रात को सड़क दुर्घटना का मामला प्रकाश में आया है। दाउदनगर- पटना पर ट्रक की चपेट में आनर के कारण युवक की मौत हो गई है। मृतक बाइक की सवारी कर रहा था जिसकी पहचान तरारी ग्राम निवासी नरसिंह पासवान के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और अपने साथ काम करने वाले अपने दो लोगों को शमशेर नगर पहुंचाकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था कि अचानक केरा मोड़ के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल डाला।
जानकारी के मुताबिक़ पटना की तरफ़ से आ रहे एक स्कार्पियो वाहन के चालक ने रुक कर उसे दाउदनगर- औरंगाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची दाउदनगर थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।
दुर्घटना की ख़बर मिलते ही मृतक के परिजनों में मातम छा गया। मृतक की पत्नी एवं मां का रोते-रोते उनका बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के दो छोटे छोटे पुत्र हैं।अचानक हुई इस घटना से सभी लोग मर्माहत हैं। लोगों का कहना था कि नरसिंह पासवान बहुत ही मृदुल स्वभाव का था और हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में भागी बना रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने मृतक के घर पहुंचकर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये का राशि प्रदान किया।जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया की राशि का चेक प्रदान किया।प्रखंड प्रमुख अनिल कुमार भी साथ थे।बीडीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जाएगी।