बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा एक डीलर का 11 क्विंटल अनाज पुलिस न जब्त किया है। थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुराना शहर किला के पास से एक डीलर का एक ऑटो पर लोड कर ले जाया जा रहा 22 बोरा में रखा हुआ अनाज और ऑटो को जब्त किया गया है।पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड संख्या चार के डीलर मो. हेसामुद्दीन द्वारा अनाज बेचने के लिए बाजार भेजा जा रहा है ।गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस पहुंची तो ऑटो पर 22 बोरा अनाज लोड कर बाजार की ओर ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है। रविवार की देर शाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने थाना पहुंचकर जब्त किए गए अनाज का सत्यापन किया ।उनके द्वारा बताया गया कि जब्त खाद्यान्न के बोरा में से 15 बोरा में चावल और सात बोरा में गेहूं है।संवाद प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी।