पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:-
अभाविप की स्थापना दिवस 9 जुलाई को है जिसके पूर्व दाउदनगर अभाविप इकाई के सदस्यों के द्वारा लक्ष्मी भवन सब्जी बाजार में एक विचार गोष्टि किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व दाउदनगर कॉलेज के छात्र संघ सचिव रविशंकर कसेरा ने किया।इस गोश्ठी में विचार किया गया कि आगामी 9 जुलाई को दाउदनगर इकाई प्रतियोगिता का आयोजन करेगी जिसमे सामान्य ज्ञान और महापुरषो पर आधारित रहेगी और इस प्रतियोगिता में जो भी छात्र बेहतर अंक प्राप्त करेंगे उन्हें दाउदनगर की अभाविप की इकाई के द्वारा समानित किया जाएगा।
इस गोष्ठी में स्थापना दिवस के अलावे कॉलेज की स्थिति पर भी विचार किया गया जिसमें आंनद शर्मा भूमि,ओर मनु मिश्रा ने बताया कि कॉलेज प्रैशर गन्दगी का अंबार बन गया है जबकि दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर,दाउदनगर का एक धरोहर है लेकिन यह अपने पहचान को आज भी तरसती है क्योंकि कॉलेज के बाहर न तो इसकी कोई जानकारी के लिए कोई गेट है और न ही कोई इंडिकेटर,छात्र संघ के नेता सनी राज ने बताया कि दाउदनगर की अभाविप इकाई कॉलेज प्रशाशन को इन सब बातों से अवगत कराते हुए उचित करवाइ के लिए आवेदन दिया जाएगा।
बैठक में नगर सह मंत्री रवि यादव ने आगे बताया कि सर्व सम्मति से छात्र संघ के चुनाव में अभाविप के जीते उम्मीदवारों को भी सम्मानित किया जाएगा जिससे उनके अंदर की इच्छा शक्ति और प्रबल हो और इकाई के लिए बेहतर करेंगे। बैठक में आगे दाउदनगर के पूर्व नगर मंत्री और वर्तमान में जिला कार्यसमिति सदस्य चंदन कसेरा ने सभी सदस्यों का हौसला वर्धन करते हुए उनके कदम से कदम मिला कर चलने का विश्वास दिलाते हुए धन्यवाद दिया। सभा का समापन सदस्यों का हौसला बढ़ाते हुए दाउदनगर कॉलेज के छात्र संघ में बिजयी हुए कोशाध्यक्ष पद के धीरज कुमार कसेरा ने किया
इस मोके पर दाउदनगर के नगर सह मंत्री तेज प्रताप भूमि,छात्र संघ चुनाव में बिजयी हुए कॉउंसिल मेम्बर आकाश कुमार,हिमांशु कुमार आँशु टाइगर,दीपक टाइगर,सोनू पांडेय संजय बाबा,sfd प्रमुख बबलू जय प्रशांत,गोपाल पाठक राजू कुमार,राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे