
जोकीहाट उपचुनाव में राजद के जीत से राजद खेमे में ख़ुशी की लहर साफ़ दिखाई दे रही है। इसका असर दाउदनगर के राजद कार्यकर्ताओं के बीच भी देखने को मिला। एक दूसरे को मिठाई खिलाते दिखे। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने इस जीत का हीरो तेजश्वी यादव को बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की जीत हुई है। नीतीश कुमार ने जिस प्रकार महागठबन्धन के नाम पर जीत हासिल कर जनता को धोखा दिया उसी का सबक़ आज जोकीहाट की जनता ने नीतीश को सिखाया है।
विकाश का दावा पूरे तरह से फेल हो गया है। अब ऐसी स्थिति में नीतीश कुमार को इस हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। ज्ञात हो कि जोकीहाट में राजद उम्मीदवार शाहनवाज़ आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के मूर्शीद आलम को बड़े अंतर से शिकस्त दी है। मौके पे छात्र राजद के प्रखंड अध्यछ संतोष कुमार, दाउदनगर कॉलेज के छात्र संघ के अध्यछ लोकनाथ यादव, संजीत यादव, अंकित शर्मा सुजीत यादव, अरशद इत्यादि उपस्थित थे।