
शराबबंदी में ज़ब्त शराब की बड़ी खेप को आज अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास स्थित मैदान में दो हज़ार लीटर से ज़ायदा शराब नष्ट किया गया। औरंगाबाद के उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार की देख रेख में दाउदनगर एसडीओ अनीस अख्तर, एसडीपीओ संजय कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी जेसीबी मशीन द्वारा नष्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक़ दाउदनगर अनुमंडल के पांच थानों बंदेया, देवकुंड, खुदवां,गोह एवं दाउदनगर में जब्त किये गये शराब नष्ट किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि 1801 लीटर देशी शराब, 224 लीटर विदेशी शराब, 35 लीटर महुआ शराब एवं 124 लीटर स्प्रीट को नष्ट किया गया है। एसडीओ एवं एसडीपीओ की देखरेख में निर्धारित औपचारिकता पूरी की गई। दाउदनगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह , गोह थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, खुदवां थाना अध्यक्ष अभय शंकर सिंह समेत अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

शराब नष्ट करने की प्रक्रिया देखने के लिए काफ़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस बार बार भिंड़ को खली कराने का प्रयास कर रही थी। दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, भगवान प्रसाद सिंह, ए एस आइ प्रेम कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रही। उत्पाद विभाग की ओर से उत्पाद निरीक्षक सत्तार अंसारी, उत्पाद अवर निरीक्षक आलोक रंजन चौधरी एवं राम विनय सिंह भी उपस्थित रहे ।