नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 31 को

राजस्वा ग्राम सेवही नवयुवक संघ क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी 2018 का आयोजन 31 मई को किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट रात्रि में चलेगा जिसे शाम 7 बजे शुरू किया जाएगा। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे संतोष कुमार ने बताया कि शाम को शुरू होने के बाद यह टूर्नामेंट रात भर चलेगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट की जानकारी युवा राजद प्रवक्ता नवलेश यादव ने बताया कि इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के विजेता को 8000 और उपविजेता 4000 रुपयों का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव ब्रजकिशोर कुमार, रणधीर कुमार, उपसचिव रंजन कुमार, विकास कुमार इत्यादि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.