
कल शाम को आई अचानक तेज़ आँधी तूफ़ान के साथ बारिश ने जमकर क्षति पहुँचाया। आज मंगलवार की सुबह से क्षति की जानकरियाँ मुहैय्या होना शुरू हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक़ बिजली गिरने से अँछा के अलावा महावर गाँव में एक युवती की मौत हो गई है। ग्रामीण इलाक़ों में बिजली गिरने का असर ज़्यादा देखने को मिला है। कई घर तहस-नहस हो गए तो कई लोग ज़ख़्मी हो गए। प्रशासन द्वारा क्षति का आकलन कराने का प्रयास किया जा रहा है।

केशराड़ी गांव में शिवकुमार का मुर्गी फार्म नष्ट हो गया है। इनका कहना है कि कल छह से सात लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं रामकुमार, पवन कुमार, अखिलेश कुमार ने बताया कि भीषण आंधी तूफान में मुर्गी फार्म और करकट से बने घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं। भुईंया गांव में दो दर्जन से अधिक घरों के ध्वस्त होने की सूचना मिल रही है ।सारे घर मिट्टी ,फूस व खपड़ैल थे। लालजी पासवान, इंदल पासवान, जयंत पासवान ,मोहन पासवान, अवधेश पासवान, श्रवण कुमार, हीरा पासवान ,नारायण पासवान, उपेंद्र पासवान ,उदय पासवान का घर गिर गया है। इसी गांव के दिनेश पासवान की पत्नी का घर गिरने के कारण हाथ टूट गया है. फकीरचंद पासवान ,महेंद्र पासवान ,रामबालक पासवान, अशोक पासवान ,जमुना पासवान, दीपक पासवान, विष्णु पासवान ,राजू पासवान ,विजय पासवान, रविंद्र पासवान, विलास पासवान समेत अन्य ग्रामीणों के घरों को नुकसान पहुंचा है ।घर गिरने से नारद पासवान का भैंस जख्मी हो गया। बिजली का तार टूट कर गिर जाने से उक्त गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गया है।वही करमाही गांव में भी कई घरों के करकट उखड़ गये।बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई. प्रखंड के तरारी गांव में भी घर ध्वस्त होने की सूचना प्राप्त हो रही है।इसी तरह मंगलवार को अन्य गांवों से भी सूचनाएं प्राप्त होती रहीं।कुछ लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर घर ध्वस्त होने के लिए की जानकारी दी तो कुछ लोगों द्वारा लिखित जानकारी दी जा रही है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने जानकारी दी कि बिजली गिरने के कारण दाउदनगर प्रखंड में दो लोगों की मौत हुई है। अभी तक चार घर ध्वस्त होने की जानकारी प्राप्त हुई है। वैसे जानकारी मिली है कि अन्य घर भी ध्वस्त हुए हैं। ग्रामीण अपना आवेदन देंगे तो उसकी जांच कर्मचारी से कराने के बाद अंचल अधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा।