
अचानक आंधी पानी से बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह प्रभावित हुई है सहायक विद्युत अभियंता प्रीतम कुमार ने बताया कि करीब 40 पोल का तार टूट कर गिर जाने की सूचना प्राप्त हुई है।ओबरा फिडर, दाउदनगर फीडर,जिनोरिया फीडर,हसपुरा फीडर और टाउन फीडर में कई बिजली पोल का तार टूटकर गिर गया है।33 लाइन में भी पिन खराब होने एवं तार टूट कर गिर गया है जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है।