
बिहार में मौसम विभाग की पूर्व सूचना के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में आई भीषण आंधी और पानी से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
सोमवार की शाम दाउदनगर में भी जबरदस्त आंधी तूफान आया।इस आंधी की चपेट में आकर कई स्थानों पर पेड़ गिर गए ।कई स्थानों पर तार के भी गिरने की सूचना है, जिसके कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक आई तेज आंधी से कई स्थानों पर पेड़ भी उखड़ गये। दाउदनगर शहर की बात यदि करें तो मध्य विद्यालय संख्या दो के पास का एक पेड़ उखड़ जाने की सूचना है।पटना के फाटक मुहल्ला के पास पेड़ का एक हिस्सा गिर गया।नगर परिषद रोड में भी एक पेड़ गिरने की स्थिति में आ गया है।आंधी पानी के साथ ही बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई है ।