
सूबे में शराबबंदी के बावजूद चप्पे चप्पे से शराब की लगातार छापेमारी होती आ रही है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दाउदनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की है। सोमवार को थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एन एच 139 स्थित दाउदनगर औरंगाबाद पथ पर तरारी के पास से भारी मात्रा में शराब लदा हुआ एक ट्रक को जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर किए गए इस छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ एलं सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल शामिल थे।जांच के दौरान ट्रक नंबर के ए 1-ए एच 1935 को जब रुकवाया गया तो उस पर भारी मात्रा में शराब के कार्टून जब्त किए गये तथा ट्रक को दाउदनगर थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक में लदे 630 कार्टून शराब को बरामद किया गया है। जिसमें बोतलों की संख्या 12345 और कुल जब्त शराब की मात्रा 5636 लीटर है। ट्रक के चालक और सह चालक सुबह को पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। दोनों छत्तीसगढ़ के निवासी बताये जाते हैं। पूछताछ के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि शराब की बड़ी खेप किसकी थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चालक व सह चालक ने अपने प्रारंभिक बयान में पुलिस को बताया है कि ट्रक को कोलकाता से लेकर आ रहा था और पटना जा रहा था। वहीं पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शराब की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ से पटना जा रही थी। ख़बर लिखे जाने तक खेप कहां जा रही थी इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है।