ट्यूशन पढ़ने निकला युवक वापस घर ना पहुँच सका

सोमवार की ओ सुबह जिसमें एक साइकल सवार को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा। घटना दाउदनगर पटना रोड एन एच 139 स्थित नीमा फील्ड के पास की है जब एक साइकल सवार की दुर्घटना होने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव निवासी 19 वर्षीय बबलू कुमार, पिता राजबली सिंह के रूप में की गई। घटना को अंजाम देने के पश्चात ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना से आक्रोशित लोगों ने एन एच 139 को जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों ने उचित मुआवजा व दोषी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बीडीओ अशोक कुमार, दाउदनगर थाना से थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर शेखर शौरभ, राजाराम सिंह, पंकज कुमार, ब्रजेश कुमार व शस्त्र बल के आश्वसन पर लोगो ने पुलिस को शव उठाने दिया। विडियो ने मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत बीस हज़ार रुपये का चेक दिया।

जानकारी के मुताबिक़ मृतक अपने घर से अपने साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था तभी ओ घटनास्थल के पास ट्रक के चपेट में आ गया। मृतक की मां बिंदा देवी ने रोते हुए बताया कि घर से कह निकला था कि एक घण्टा में ट्यूशन पढ़ कर आ रहा हूँ, पर आधे घण्टे में हीं सूचना मिली कि सड़क दुर्घटना में उनके पुत्र की मौत हो गई है। उसे विश्वास नही हो रहा था। भागी भागी घटना स्थल पर आई तो अपने पुत्र की शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगी। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर देने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जहां औरंगाबाद रोड़ में घटनास्थल से लेकर तरारी मोड़ तक गाड़ियों का जाम लग गया था तो वहीं पटना रोड में शमशेरनगर तक गाड़ियों की कतार पहुंच गई थी। जाम में फंसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.