दाउदनगर प्रशासन द्वारा अवैध बालू खनन के ख़िलाफ़ बड़ी छापेमारी

भगवान बिगहा स्थित सोन तटीय इलाके में अनुमंडल प्रशासन द्वारा भोर बेला अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीओ अनीस अख्तर एवं एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में तीन घंटे से ज्यादा तक छापेमारी चली। छापेमारी के दौरान प्रशासन ने 10 ट्रैक्टर जब्त किए। छापेमारी टीम में उक्त दोनों पदाधिकारियों के अलावा दाउदनगर थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक प्रसाद, हसपुरा थाना अध्यक्ष दीपनारायण सिंह, खुदवां थाना अध्यक्ष अभय शंकर सिंह, दाउद नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ, ए एस आइ प्रेम कुमार सिंह, किरण कुमार सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

रविवार की सुबह तक़रीबन तीन बजे छापेमारी टीम भगवान बिगहा गांव के सोनतटीय इलाके में पहुंच गई। प्रशासन की टीम को देखते ही अफरा-तफरी मच गई। कई ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकले। कुल 10 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। एसडीओ अनीस अख्तर ने बताया कि 10 ट्रैक्टरों में से दो ट्रैक्टर पर बालू लदे हुए हैं , जबकि आठ खाली ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि कई ट्रैक्टरों ने तो छापेमारी टीम को देखते ही हाइड्रोलिक टेलर से बालू को आनन-फानन में रोड पर ही गिरा दिया और वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। एक ट्रैक्टर तो भागने के चक्कर में पलट भी गया।प्रशासन द्वारा दसों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया और उसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।खनन पदाधिकारी वीणा कुमारी ने बताया कि खनन विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कार्रवाई हेतु खनन विभाग को भेज दिया गया है और खनन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.