
आज दिनांक 27 मई दिन रविवार को कला प्रभा संगम के डांस क्लास, कूचा गली वार्ड नंबर 13 दाऊदनगर का उद्घाटन समाजसेवी डॉक्टर प्रकाश चंद्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ प्रकाश चन्द्रा ने संस्था को बधाई दी व बच्चों के उत्साह को बढ़ाया व उन्हें कला से जुड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में संगीत नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक अलग ही महत्व है। जब लोग विचलीत हो जाते हैं तो इन कला का सहारा ले कर अपने तनाव को कम करते हैं। उन्होंने कला में रुचि लेने के लिए उपस्थित लोगों को कहा।
साथ में उपस्थित डॉक्टर मनोज कुमार, सुर संग्राम के उपविजेता कौशल किशोर मंडल, D.I.D के सफर करने वाले पटना के निवासी मास्टर ऋषि कुमार, पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू, गिटार प्लेयर सनियाल, रवि पाण्डेय, चिंटू बाबा, मुकेश मिश्रा, राव मनीष यादव जी, ग़ुलाम रहबर, राजेन्द्र यादव जी, सनोज यादव जी, अरुण कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश, श्री गणेश, की गरिमामयी उपस्थिति हुई। संस्थान के संगीतकार अलाउदीन खान ने ग़ज़ल पेश कर शमा को बांध दिया और साज़ का साथ दिया चंदन गुप्ता एवं अंजन सिंह विक्की ने। संस्था की ओर से निर्माता अतुल पाण्डेय, एवं सचिव गोविन्दा राज़ ने सभी अतिथियों व सभी साथियों को हार्दिक धन्यवाद दी।