
शहर के हनुमान मंदिर के पीछे बुद्धा मार्केट में श्री कपिल देव संगीत महाविद्यालय के अधीन डांस प्वाइन्ट का उदघाटन रविवार को भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव डॉ. प्रकाश चन्द्रा ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। डा.प्रकाशचंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि सही मायने में शिक्षा का मतलब ज्ञान होता है और ज्ञान का मतलब होता है चहुंमुखी विकास।प्रतिभा निखारने के लिए यह एक बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है। उन्होंने कहा कि असली शिक्षित वही है, जो शिक्षा को बाटे। उन्होंने छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि मल्टी टैलेंटेड बने,तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। निदेशक सुनील पांडेय ने कहा कि दाउदनगर कलाकारों का शहर रहा है ,यहां के कलाकार बाहर में जाकर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं. प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से शहर में एक डांस क्लास की अति आवश्कता थी.कार्यक्रम का संचालन दामोदर सिंह ने किया।बताया गया कि इसमें प्रबुद्ध भारती के मास्टर भोलू,सुशील पुष्प,सजंय तेजस्वी एवं संतोष अमन की अहम भूमिका है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कत्थक डांसर युशील कुमार एवं उनके शिष्यों ने जलवा बिखेर दिया.मुन्नी कुमारी ने अपने मधुर आवाज में जब गीत गया तो सभी ताली बजाने को मजबूर हो गए।इस मौके पर विजय चौबे,शंभु कुमार,पिंकी कुमारी,निशा,गौरव,चिंटू मिश्रा, मुकेश मिश्रा,राव मनीष आदि उपस्थित थे।
