
दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक स्थित अमृत बिगहा पासवान चौक के पास स्थित राजकिशोर रजक के घर में आग लगने के कारण नगदी समेत लाखों की सम्पत्ति का नुक़सान हो गया। शनिवार की दोपहर में आगलगी की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के समय घर में मात्र दो बच्चे थे और पीड़ित मजदूरी का काम करने के लिए ईट -भट्ठा पर चले गए थे। अचानक घर में आग लगने से दोनों बच्चों ने घर के बाहर निकलकर शोर मचाया जिसके बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। दमकल को भी सूचना दी गई और अग्निशामक प्रभारी राम अखिलेश सिंह के नेतृत्व में दमकल की टीम ने पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। तब तक पीड़ित व्यक्ति का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। पीड़ीत व्यक्ति का मकान मिट्टी और फूस था ।पीड़ीत ने बताया कि तीन-चार दिन पहले ईंट भट्टा से उसे मजदूरी के रूप में 20 हजार रुपया मिला था।वह भी जलकर राख हो गया है ।अगलगी की घटना में लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घर में रखा अनाज, बर्तन, बिछावन, चौकी ,जेवरात समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया है ।घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। वृद्ध व्यक्ति एवं उनका परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है ।पीड़ित ने रोते-रोते बताया कि उसने पैसा बचा कर रखा था कि बरसात आने के पहले अपने घर की मरम्मती कराएगा।फूस के मकान को खपरैल बना देगें, लेकिन उसका यह सपना सपना ही बनकर रह गया।