दाउदनगर कॉलेज में फ्री WIFI की हुई शुरुवात

पिंटू कुमार आर्य की रिपोर्ट:

आज दउदनगर कॉलेज दाउदनगर के भूगोल बिभाग में फ्री wifi का सुभारम्भ किया गया। इस wifi जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के wifi नोडल अधिकारी डॉ दीपक कुमार ने किया और बताया कि महाविद्यालय में अब छात्र छात्राओं को डिजिटल लर्निग के लिए 24 घण्टे फ्री wifi की ब्यवस्था की गई है। उम्मीद है कि इससे ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित होंगे।

इस कार्यक्रम में भूगोल बिभाग के प्राध्यापक श्री देवप्रकाश ने wifi के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज मानव जीवन पूरी तरह से डिजिटलाइज हो गया इसमे कही कोई शक नही है और छात्र छात्राओं को तकनीकी पढ़ाई की भी सहारा लेना पड़ता है इसलिए महाविधालय में फ्री wifi की वेवस्था की गई है,इसके साथ ही महाविद्यालय के N.S.S के पदाधिकारी श्री ज्योतिष कुमार ने बताया कि महाविद्यालय से अन्य तरह के कार्यक्रम भी समय समय पर किया जाएगा जैसे बृक्षा रोपण,सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल कूद,दौड़ प्रतियोगिता कराया जाएगा जिससे छात्रो में पढ़ाई के अलावे शारीरिक विकाश में भी अहम योगदान होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य श्री शिवमंगल सिंह ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन भूगोल बिभाग के प्रध्यपक श्री देव प्रकाश ने किया जबकि तकनीक की बारीकियों की जानकारी मिर्तुंजय कुमार ने दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रध्यपक प्रो.शेलेन्द्र कुमार, शांडिल्य प्रो.अनवर अहमद,प्रो. सत्येंद्र प्रशाद एवम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र संघ नेता कोषाध्यक्ष धीरज कुमार,कौंसिल मेम्बर आकाश कुमार,पूजा कुमारी,अविनाश कुमार तिवारी के साथ रवि यादव, बबलू जय प्रशांत,अभिलाष तिवारी,संजीत कुमार सनी कुमार तेजप्रताप भूमि,आनंद मोहन भूमि आदि उपस्थित रहे

One comment on “दाउदनगर कॉलेज में फ्री WIFI की हुई शुरुवात
  1. Arjun says:

    First improve the infrastructure of the college before providing free wifi

Leave a Reply to Arjun Cancel reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.