बुधवार की रात दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या छह स्थित नीलकोठी मुहल्ले में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। घायल होने वालों में पुराना शहर वार्ड संख्या छह नील कोठी निवासी 19 वर्षीय संजय कुमार और दूसरे पक्ष से घायल होने वाले में उसी मुहल्ले के 50 वर्षीय श्रीराम राम शामिल हैं जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है।संजय कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में उसी मुहल्ले के मुकेश कुमार, छोटन राम और संतोष कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि आरोपितों ने पहुंचकर बुधवार की रात झोपड़ी खाली करने के लिए कहा और गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। वहीं दूसरी प्राथमिकी श्री राम राम के फर्द बयान पर दर्ज की गई है, जिसमें उसी मुहल्ले के गिरजा राम, संजय राम, दीनदयाल राम ,रंजीत राम, गोविंद राम ,मंटू राम और राजेंद्र राम समेत 20-25 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। प्राथमिकी में जख्मी व्यक्ति ने कहा है कि बुधवार की रात जमीनी विवाद को लेकर सूचक के पुत्र की बहस पड़ोसी से हुई, उसके बाद आरोपितों के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट किया गया।इस घटना के बाद रात करीब नौ बजे सभी आरोपित 20- 25 की संख्या में घर में घुस गए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की तहकीकात कर रही है।