
दाउदनगर के समिप जिनोरिया में बीती रात चोरी की घटना की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार उमा सिंह के तेल मिल और पल्लवी मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। तेल मिल से एक मिक्चर मशीन, बैटरी, ग्राहको के कुछ रखे गेंहू के बोरे में आटा और ग़ल्ले मे रखा करीब 10 हजार रुपया का सिक्का, एक ड्राम डीजल तेल की चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। इसके साथ ही तक़रीबन 15 हजार रुपये कीमत का मोटरसाइकिल पार्ट के चोरी की सूचना प्राप्त हुई है।

बगल के ही दुकान पल्लवी मोबाइल दुकान से चोरों ने पांच मोबाइल, एक इनभर्टर, 10 मोबाइल बैट्री एवं करीब एक हजार रुपया नगद चोरों ने चुरा लिये।मोबाइल दुकानदार मेघनाथ कुमार ने बताया कि लगभग 35 हजार के समान चोरी हुई है। चोरी की सुचना मिलने पर दाउदनगर थाना के ए एस आइ ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर जांच की गई। करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष जगन्नाथ यादव ने भी पहुंचकर पीड़ीत दूकानदारों से मुलाकात की। छात्र राजद के दाउदनगर एवं ओबरा प्रभारी सुनील कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द करवाई की माँग की है।